नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध करने के दौरान वाराणसी में गिरफ्तार हुए दुधमुंही बच्ची के माता-पिता आज जेल से रिहा हो गए हैं। रिहा होने के बाद चंपक से मिलकर एकता शेखर भावुक हो गई। उन्होंने कहा, "मेरी बच्ची चंपक मेरे दूध पर निर्भर है, ऐसे में मैं उसके बारे में चिंतित थी। यह मेरे लिए बहुत कठिन था।"
बता दें कि बुधवार को एकता समेत 56 प्रदर्शनकारियों की जमानत मंजूर कर ली गई थीं। हालांकि शाम हो जाने के कारण बुधवार को उनकी रिहाई नहीं हो पाई। उन्हें गुरुवार सुबह रिहा किया गया।
गौरतलब है कि 19 दिसंबर को वाराणसी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था, जिसमें एक्टिविस्ट रवि शेखर और एकता शेखर भी मौजूद थे।