चंडीगढ़: महाराष्ट्र के नांदेड़ से लौटे सिख तीर्थयात्रियों में से आठ में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि सोमवार को हुई जिसके बाद उन्हें पृथक-वास में भेज दिया गया और महाराष्ट्र से पंजाब लाए गए सभी की जांच करने का निर्णय लिया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि इसी बीच पटियाला की 63 वर्षीय एक महिला की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई जिसके बाद पंजाब में इस बीमारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई। आठ तीर्थयात्रियों में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 330 हो गए हैं।
एक चिकित्सीय बुलेटिन के अनुसार तीर्थयात्रियों में से पांच तरन तारन के हैं जबकि तीन कपूरथला के हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में 213 लोग अभी भी संक्रमित हैं।