पंजाब में नांदेड़ से लौटे आठ तीर्थयात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये, कुल मामले 330 हुए

By भाषा | Updated: April 28, 2020 02:51 IST2020-04-28T02:51:15+5:302020-04-28T02:51:15+5:30

एक अधिकारी ने बताया कि इसी बीच पटियाला की 63 वर्षीय एक महिला की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई जिसके बाद पंजाब में इस बीमारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई।

Eight pilgrims returning from Nanded in Punjab were found infected with the Corona virus, a total of 330 cases | पंजाब में नांदेड़ से लौटे आठ तीर्थयात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये, कुल मामले 330 हुए

पंजाब में नांदेड़ से लौटे आठ तीर्थयात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये, कुल मामले 330 हुए

चंडीगढ़: महाराष्ट्र के नांदेड़ से लौटे सिख तीर्थयात्रियों में से आठ में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि सोमवार को हुई जिसके बाद उन्हें पृथक-वास में भेज दिया गया और महाराष्ट्र से पंजाब लाए गए सभी की जांच करने का निर्णय लिया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि इसी बीच पटियाला की 63 वर्षीय एक महिला की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई जिसके बाद पंजाब में इस बीमारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई। आठ तीर्थयात्रियों में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 330 हो गए हैं।

एक चिकित्सीय बुलेटिन के अनुसार तीर्थयात्रियों में से पांच तरन तारन के हैं जबकि तीन कपूरथला के हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में 213 लोग अभी भी संक्रमित हैं। 

Web Title: Eight pilgrims returning from Nanded in Punjab were found infected with the Corona virus, a total of 330 cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे