दवा बनाने वाली इकाई में आग लगने से आठ लोग झुलसे

By भाषा | Updated: December 12, 2020 19:45 IST2020-12-12T19:45:33+5:302020-12-12T19:45:33+5:30

Eight people scorched due to fire in the drug making unit | दवा बनाने वाली इकाई में आग लगने से आठ लोग झुलसे

दवा बनाने वाली इकाई में आग लगने से आठ लोग झुलसे

हैदराबाद, 12 दिसंबर हैदराबाद के पड़ोसी जिले संगारेड्डी में शनिवार को दवा बनाने वाली एक इकाई में आग लगने से आठ मजदूर घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि छह दमकल गाड़ियों ने करीब तीन घंटे के लंबे अभियान के बाद आग पर काबू पा लिया। आशंका है कि रासायनिक प्रतिक्रिया होने के कारण आग लगी।

पुलिस ने बताया कि घटना के समय ज्यादातर कर्मचारी भोजनावकाश पर थे, इसलिए घायलों की संख्या कम रही।

पुलिस के अनुसार, उस समय सिर्फ दस कर्मचारी काम कर रहे थे और उनमें से आठ घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से एक की हालत गंभीर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight people scorched due to fire in the drug making unit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे