गोवा में आठ लोगों को डूबने से बचाया गया

By भाषा | Updated: December 31, 2020 23:43 IST2020-12-31T23:43:56+5:302020-12-31T23:43:56+5:30

Eight people saved from drowning in Goa | गोवा में आठ लोगों को डूबने से बचाया गया

गोवा में आठ लोगों को डूबने से बचाया गया

पणजी, 31 दिसंबर गोवा में विभिन्न स्थानों पर कम से कम आठ लोगों को डूबने से बचा लिया गया। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पर्यटक समुद्री तटों पर घूमने निकले थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में समुद्र तटों पर लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा नियुक्त एक निजी एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण गोवा में पालोलेम में तीन पर्यटकों को समुद्र से बचाया गया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की 29 वर्षीय एक महिला और हरियाणा तथा कोलकाता के क्रमशः 27 और 31 साल के दो पुरुषों को बचाया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि पालोलेम से कुछ किलोमीटर दूर गोवा के एक परिवार के दो लोगों को गलगिबाग नदी में डूबने से बचाया गया।

उन्होंने बताया कि दक्षिण गोवा के वरका समुद्र तट पर उत्तर प्रदेश की 38 वर्षीय महिला को समुद्र से बचाया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि दिन के दौरान दो और महिलाओं को जीवन रक्षकों ने बचाया।

यहां बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने आए हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight people saved from drowning in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे