हिप्र में बस के खड्ड में गिरने से आठ लोगों की मौत, 11 अन्य घायल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

By भाषा | Updated: March 10, 2021 14:03 IST2021-03-10T14:03:06+5:302021-03-10T14:03:06+5:30

Eight people killed, 11 others injured after a bus fell into a ravine in Hipr, Chief Minister ordered an inquiry | हिप्र में बस के खड्ड में गिरने से आठ लोगों की मौत, 11 अन्य घायल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

हिप्र में बस के खड्ड में गिरने से आठ लोगों की मौत, 11 अन्य घायल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

शिमला, 10 मार्च हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में एक निजी बस के गहरे खड्ड में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।

चम्बा के पुलिस अधीक्षक एस. अरुल कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हादसा बुधवार सुबह तीसा उपमंडल में हुआ।

विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने दोपहर को सदन को बताया कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए सदन को बताया कि तीसा में कॉलोनी मोड़ के पास सुबह करीब सवा 10 बजे एक बस के 200 मीटर गहरे खड्ड में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई।

ठाकुर ने बताया कि घायलों को मेडिकल कॉलेज चम्बा में भर्ती कराया गया है। घायलों में से चार की हालत गंभीर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight people killed, 11 others injured after a bus fell into a ravine in Hipr, Chief Minister ordered an inquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे