तेलंगाना में गोवध के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार किये गये

By भाषा | Updated: February 27, 2021 17:31 IST2021-02-27T17:31:40+5:302021-02-27T17:31:40+5:30

Eight people arrested for cow slaughter in Telangana | तेलंगाना में गोवध के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार किये गये

तेलंगाना में गोवध के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार किये गये

हैदराबाद, 27 फरवरी तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में 16 गायों का कथित रूप से वध करने को लेकर शनिवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस को शुक्रवार को यह सूचना मिली थी कि सिद्दीपेट के बाहरी इलाके में गायों का वध किया जा रहा है। उसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उसने आठ लोगों को गिरफ्तार किया।

जिला पुलिस आयुक्त डी जोएल डेविस ने बताया कि इस घटना के संबंध में भादंसं, पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम एवं गोवध रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोग गोमांस बेचने के लिए किसानों से वृद्ध गायें खरीदते थे और उनका वध करने के लिए उन्हें एक कुक्कुट शेड में ले जाते थे।

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों ने शुक्रवार को रैली निकाली और गोवध के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस के अनुसार सिद्दीपेट में स्थिति शांतिपूर्ण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight people arrested for cow slaughter in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे