बंगाल में नड्डा के काफिले पर हुए हमले के सिलसिले में आठ और लोगों को गिरफ्तार किया गया

By भाषा | Updated: December 12, 2020 20:45 IST2020-12-12T20:45:50+5:302020-12-12T20:45:50+5:30

Eight more people were arrested in connection with the attack on Nadda's convoy in Bengal | बंगाल में नड्डा के काफिले पर हुए हमले के सिलसिले में आठ और लोगों को गिरफ्तार किया गया

बंगाल में नड्डा के काफिले पर हुए हमले के सिलसिले में आठ और लोगों को गिरफ्तार किया गया

कोलकाता, 12 दिसंबर डायमंड हार्बर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हमले में कथित संलिप्तता को लेकर दक्षिण 24 परगना जिले के विभिन्न हिस्सों से शनिवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इसके साथ ही भाजपा नेता पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को गिरफ्तार किए गए सभी आठ लोगों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें दंगे, लोक सेवक के कार्य में बाधा पहुंचाने और अन्य अपराध शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि अदालत में पेश किए जाने के बाद उन्हें छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

दक्षिण 24 परगना जिला पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर क्षेत्र के सिराकोल में बृहस्पतिवार को कथित टीएमसी कार्यकर्ताओं ने नड्डा के काफिले पर पत्थर फेंके, जब वह एक रैली को संबोधित करने के लिए वहां जा रहे थे।

भाजपा के सूत्रों ने दावा किया कि इसमें कैलाश विजयवर्गीय सहित कई भाजपा नेताओं को चोटें आई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight more people were arrested in connection with the attack on Nadda's convoy in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे