महाराष्ट्र में आठ और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए
By भाषा | Updated: December 17, 2021 22:00 IST2021-12-17T22:00:16+5:302021-12-17T22:00:16+5:30

महाराष्ट्र में आठ और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए
मुंबई, 17 दिसंबर महाराष्ट्र में शुक्रवार को आठ और लोग कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मिले, जिससे राज्य में ऐसे रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 40 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने पहले बताया था कि ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या 48 हो गई है, लेकिन बाद में जारी विज्ञप्ति में यह संख्या संशोधित कर 40 बताई गई।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ''राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान द्वारा आज दी गई रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में आठ और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं।''
विज्ञप्ति के अनुसार इनमें से छह रोगी पुणे से हैं जबकि एक रोगी मुंबई और एक कल्याण-डोंबिवली से है। सभी आठ नए रोगी पुरुष हैं और उनकी आयु 29 से 45 साल के बीच है। इनमें से सात रोगियों में लक्षण नहीं दिखे हैं, जबकि एक में हल्के लक्षण दिखे हैं।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार, पुणे के चार रोगी हाल में दुबई की यात्रा कर चुके हैं और दो रोगी उनके संपर्क में आए व्यक्ति हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।