बिहार में कोरोना वायरस से आठ और मरीजों की मौत

By भाषा | Published: November 19, 2020 09:31 PM2020-11-19T21:31:31+5:302020-11-19T21:31:31+5:30

Eight more patients died due to corona virus in Bihar | बिहार में कोरोना वायरस से आठ और मरीजों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस से आठ और मरीजों की मौत

पटना, 19 नवंबर बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बृहस्पतिवार को 1209 पहुंच गई जबकि इस महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,29,474 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना एवं सारण में दो—दो तथा दरभंगा, नालंदा, सहरसा एवं वैशाली जिले में एक—एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में मृतकों संख्या बृहस्पतिवार को बढकर 1209 हो गयी।

विभाग के अनुसार राज्य में बुधवार की शाम चार बजे से बृहस्पतिवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 734 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इसके मामलों की कुल संख्या बढकर 2,29,474 हो गई हैं।

इसके अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,17,709 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 681 मरीज ठीक हुए।

राज्य में अब तक 1,33,49,790 नमूनों की जांच की गयी है। राज्य में 2,22,492 मरीज ठीक हुए हैं और वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,772 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight more patients died due to corona virus in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे