असम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आठ उग्रवादी ढेर

By भाषा | Updated: May 23, 2021 23:00 IST2021-05-23T23:00:32+5:302021-05-23T23:00:32+5:30

Eight militants killed in encounter with security forces in Assam | असम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आठ उग्रवादी ढेर

असम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आठ उग्रवादी ढेर

दीफू, 23 मई असम-नगालैंड की सीमा के पास पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रविवार को दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (डीएनएलए) के आठ उग्रवादी मारे गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिम कार्बी आंगलोंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश सोनोवाल के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और असम राइफल्स के जवानों की टीम ने एक खुफिया सूचना के आधार पर जिले में एक संयुक्त अभियान चलाया।

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन के आठ सदस्य मिचिबैलुंग इलाके में मारे गए। शुरुआत में छह शव बरामद किए गए और दो शव बाद में मिले।

उन्होंने बताया कि मारे गए उग्रवादियों के पास से एके-47 राइफलें और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि अभियान में डीएनएलए के उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। उन्होंने अन्य उग्रवादी संगठनों से भी हिंसा छोड़ देने की अपील की।

असम के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने बताया कि अभियान में एक सुरक्षा कर्मी घायल हो गया लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight militants killed in encounter with security forces in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे