रायगढ़ (छत्तीसगढ़), 17 फरवरी रायगढ़ जिले में एक किसान के घर से आठ लाख रुपए नकद की चोरी हो गई है। किसान ने जमीन बेचकर रुपए एकत्र किया था।
रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर गुड़ेली गांव में मंगलवार देर रात अज्ञात लोगों ने किसान कार्तिक राम पटेल के घर से आठ लाख रुपए चुरा लिए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्तिक राम ने पिछले दिनों जमीन बेचकर नकदी अपने पास रखी थी। मंगलवार रात जब घर के सदस्य सो रहे थे तब अज्ञात लोग घर के भीतर घुसे और आलमारी की तिजोरी का ताला तोड़कर 8.06 लाख रुपए चुराकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि आज सुबह जब कार्तिक राम को घटना का पता चलने पर उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पटेल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।