परिसर में कुत्तों को खाना खिलाने पर आठ लाख रु का जुर्माना

By भाषा | Updated: December 16, 2021 20:05 IST2021-12-16T20:05:54+5:302021-12-16T20:05:54+5:30

Eight lakh rupees fine for feeding dogs in the premises | परिसर में कुत्तों को खाना खिलाने पर आठ लाख रु का जुर्माना

परिसर में कुत्तों को खाना खिलाने पर आठ लाख रु का जुर्माना

ठाणे, 16 दिसंबर नवी मुंबई के एक आवासीय कॉम्प्लेक्स में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी रिहायशी सोसायटी की प्रबंधन समिति ने परिसर के अंदर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर उन पर आठ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।

एनआरआई कॉम्प्लेक्स की प्रबंधन समिति ने जुर्माना लगाया है। इसमें 40 से ज्यादा इमारतें हैं।

मीडिया से बात करते हुए अंशु सिंह ने कहा कि आवासीय सोसाइटी ने परिसर के अंदर आवारा कुत्तों को खाना खिलाते पाए जाने वालों पर प्रतिदिन 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

उन्होंने कहा, “इसे गंदगी फैलाने के रूप में लगाया गया है। मुझ पर अबतक कुल आठ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।”

सोसायटी की प्रबंध समिति ने परिसर के अंदर कुत्तों को खाना खिलाते पाए जाने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि यह चलन जुलाई 2021 में शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि कई आवारा कुत्ते परिसर में हैं।

उन्होंने कहा कि एक अन्य निवासी पर छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आवासीय कॉम्प्लेक्स की सचिव विनीता श्रीनंदन ने मीडिया को बताया कि ट्यूशन जाते समय बच्चे आवारा कुत्तों के पीछे भागते हैं और वरिष्ठ नागरिक कुत्तों के डर के कारण स्वतंत्र रूप से आ जा नहीं सकते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि आवासीय सोसाइटी ने कुत्तों के लिए एक बाड़ा बनाया है, लेकिन कुछ सदस्य अब भी इन जानवरों को खुले में खिलाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight lakh rupees fine for feeding dogs in the premises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे