आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर दो दर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत, सात अन्य घायल

By भाषा | Updated: November 5, 2021 18:51 IST2021-11-05T18:51:39+5:302021-11-05T18:51:39+5:30

Eight killed, seven others injured in two accidents on National Highway-44 in Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर दो दर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत, सात अन्य घायल

आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर दो दर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत, सात अन्य घायल

अमरावती (आंध्र प्रदेश), पांच नवंबर आंध्रप्रदेश के अनंतपुरामु जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर शुक्रवार को दो दुर्घटनाओं में छह महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई और कम से कम सात अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि एक लॉरी ने एनएच-44 पर पामिदी में एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें 13 खेत मजदूर सवार थे। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया ।

उन्होंने बताया कि सात घायलों को इलाज के लिए पामिदी अस्पताल ले जाया गया।

दुर्घटना में मारे गये लोग गारलैंडिन मंडल के तहत आने वाले कोप्पलगोंडा गांव के निवासी थे।

वहीं, एक अन्य दुर्घटना में पेड्डावदगुरु मंडल के तहत मिदितुरू में एनएच-44 पर दो राहगीरों को एक तेज गति वाली कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोगों की मौत हो गई।

राजभवन से यहां जारी एक विज्ञप्ति में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने पामिदी में हुई दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने भी दुर्घटनाओं में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight killed, seven others injured in two accidents on National Highway-44 in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे