गुजरात कांग्रेस के आठ विधायक पुलिस हिरासत में, आदिवासियों के धरने में होने जा रहे थे शामिल

By भाषा | Published: May 31, 2020 03:34 PM2020-05-31T15:34:21+5:302020-05-31T15:34:21+5:30

पुलिस ने गुजरात के नर्मदा जिले में केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास छह गांवों में बाड़ लगाए जाने के विरोध में शामिल होने जा रहे कांग्रेस के आठ विधायक और 20 अन्य को रास्ते में ही हिरासत में ले लिया।

Eight Gujarat Congress MLAs detained for joining tribal people | गुजरात कांग्रेस के आठ विधायक पुलिस हिरासत में, आदिवासियों के धरने में होने जा रहे थे शामिल

आठ विधायक और 20 अन्य को पुलिस ने रास्ते में ही हिरासत में ले लिया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराज्य के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने एक बयान जारी कर कांग्रेस पर आदिवासियों को गुमराह करने का लगाया।स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास स्थित गांव नवागम, वघारिया, लिम्दी, कोठी, गोरा और केवडिया के ग्रामीण बाड़ लगाए जाने से प्रभावित हुए हैं।

राजपीपला:गुजरात के नर्मदा जिले में केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास छह गांवों में बाड़ लगाए जाने के विरोध में शामिल होने जा रहे कांग्रेस के आठ विधायक और 20 अन्य को पुलिस ने रास्ते में ही हिरासत में ले लिया। आदिवासी राज्य सरकार द्वारा बाड़ लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं। राजपीपला पुलिस थाने के निरीक्षक आरएन रथवा ने कहा कि छह गांव में बाड़ लगाने का विरोध कर रहे आदिवासियों का समर्थन करने के लिए यहां के जिलाधिकारी कार्यालय से केवडिया जाने के लिए निकलते ही आठ कांग्रेस विधायकों ओर 20 अन्य को हिरासत में ले लिया गया। 

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास स्थित गांव नवागम, वघारिया, लिम्दी, कोठी, गोरा और केवडिया के ग्रामीण बाड़ लगाए जाने से प्रभावित हुए हैं। कांग्रेस विधायक अनिल जोशियारा, पीडी वासव, चंद्रिकाबेन बारिया, पुनाभाई गमित और अन्य स्थानीय नेता सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएनएल) की ओर से बाड़ लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं, जिसका दावा है कि इस जमीन का अधिग्रहण वर्ष 1960 के आसपास किया गया था। 

नर्मदा के जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में विधायकों ने बाड़ लगाए जाने के सरकार के कदम पर सवाल खड़ा किया है और पूछा है कि क्या लॉकडाउन के दौरान इस तरह के कार्य के लिए लिखित अनुमति ली गई है, जिसके कारण स्थानीय लोगो को विरोध करने पर मजबूर होना पड़ा। उधर, राज्य के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने एक बयान जारी कर कांग्रेस पर आदिवासियों को गुमराह करने का लगाया। उन्होंने कहा कि बाढ़ का काम गुजरात उच्च न्यायालय की इजाजत से किया जा रहा है जिसने अधिग्रहण प्रक्रिया से लगा स्थगनादेश हटा दिया है।

Web Title: Eight Gujarat Congress MLAs detained for joining tribal people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे