जम्मू में ‘सेल्फी प्वाइंट’ को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में आठ गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 9, 2021 00:59 IST2021-12-09T00:59:53+5:302021-12-09T00:59:53+5:30

Eight arrested for vandalizing 'selfie point' in Jammu | जम्मू में ‘सेल्फी प्वाइंट’ को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में आठ गिरफ्तार

जम्मू में ‘सेल्फी प्वाइंट’ को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में आठ गिरफ्तार

जम्मू, आठ दिसंबर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यहां बीसी रोड पर ‘आई लव जम्मू’ नाम से स्थापित किए गए पहले ‘सेल्फी प्वाइंट’ को क्षतिग्रस्त करने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, गत रविवार देर रात ‘सेल्फी प्वाइंट’ को क्षतिग्रस्त किया गया था और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

‘सेल्फी प्वाइंट’ का उद्घाटन 29 अक्टूबर को जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीएल) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अन्वी लवासा ने किया था और यह स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन गया था।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आठ आरोपियों की पहचान की गई, जिसके बाद उन्हें शहीदी चौक और बख्शी नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight arrested for vandalizing 'selfie point' in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे