आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने के आठ आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 11, 2020 23:17 IST2020-11-11T23:17:19+5:302020-11-11T23:17:19+5:30

Eight accused of betting arrested during IPL match | आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने के आठ आरोपी गिरफ्तार

आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने के आठ आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 11 नवम्बर पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को मंगलवार रात सूचना मिली थी कि फरीदाबाद के नहर पार एरिया में बनी प्रिंसेस पार्क सोसायटी के एक फ्लैट में कुछ लोग आईपीएल के फाइनल मैच में सट्टेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने वहां छापेमारी कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी फरीदाबाद के नहर पार क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में एक मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों से 56,000 रूपये नगद, एक सैमसंग एलईडी, सेट टॉप बॉक्स, एक मोबाइल फोन के अलावा रजिस्टर इत्यादि बरामद किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight accused of betting arrested during IPL match

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे