अमरावती, 22 जुलाई आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि गत दो साल में उनकी कोशिश सरकार की विभिन्न मुफ्त योजनाओं का लाभ केवल इसके दायरे में आने वाले लोगों तक पहुंचाने की रही।
उन्होंने कहा,‘‘प्रत्येक अर्हता प्राप्त व्यक्ति को लाभ मिलना चाहिए और एक भी अपात्र व्यक्ति को यह नहीं मिलना चाहिए।’
महिलाओं के लिए ‘कापू नेशथम’ योजना के तहत 490 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने के मौके पर रेड्डी ने कहा कि हमने लक्ष्य के साथ काम किया।
इस योजना के तहत लगातार दूसरे साल कापू, बलिजा, तेलगा और ओंतारी समुदाय की 3.27 लाख महिलाओं को 15-15 हजार रुपये दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गत दो साल में इन समुदायों की 3,27,349 महिलाओं को कापू नेशथम योजना के तहत 982 करोड़ रुपये दिए गए हैं। हमने पारदर्शी तरीके से यह किया और इसमें भेदभाव या भ्रष्टाचार की कोई संभावना नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।