मथुरा में नहीं दिखा ‘भारत बंद’ का असर, खुले रहे बाजार
By भाषा | Updated: September 27, 2021 18:50 IST2021-09-27T18:50:57+5:302021-09-27T18:50:57+5:30

मथुरा में नहीं दिखा ‘भारत बंद’ का असर, खुले रहे बाजार
मथुरा (उप्र), 27 सितंबर भारतीय किसान यूनियन सहित विभिन्न किसान संगठनों के आह्वान पर केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को आहूत किए गए ‘भारत बंद’ का मथुरा जनपद कोई खास असर देखने को नहीं मिला। किसान नेताओं ने जिन क्षेत्रों में अपने प्रयासों से बाजार बंद कराए, वे उनके जाने के बाद दोबारा खुल गए।
जिला प्रशासन ने भी संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आहूत भारत बंद का कोई खास असर न हो पाने पर राहत की सांस ली। अधिकारियों का कहना है कि जिले में रेल मार्ग सहित यमुना एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन निर्बाध गति से जारी रहा और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने कहा कि जिले में किसानों के भारत बंद का कहीं भी कोई विशेष प्रभाव नहीं हुआ और जहां किसानों ने एक्सप्रेस-वे तथा हाईवे पर बंद लगाने का प्रयास किया, वहां उन्हें पुलिस ने ऊपर ही नहीं चढ़ने दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रभाव वाले सभी स्थानों पर देर रात से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि बलदेव-मथुरा, राया-मांट, राया-अलीगढ़, मांट-मथुरा व बाजना में स्थानीय मार्गों पर धरना प्रदर्शन कर किसान संगठनों के नेताओं ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।