महाराष्ट्र में शुगर मिल को कुर्क करने की ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित : शेट्टी

By भाषा | Updated: July 2, 2021 17:02 IST2021-07-02T17:02:11+5:302021-07-02T17:02:11+5:30

ED's action to attach sugar mill in Maharashtra politically motivated: Shetty | महाराष्ट्र में शुगर मिल को कुर्क करने की ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित : शेट्टी

महाराष्ट्र में शुगर मिल को कुर्क करने की ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित : शेट्टी

पुणे, दो जुलाई स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी ने शुक्रवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक शुगर मिल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित थी और उन्होंने नेताओं द्वारा 43 शुगर मिलों को खरीदे जाने की जांच कराने की मांग की।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को सतारा जिले में चिमनगांव-कोरेगांव में स्थित 65 करोड़ रुपये मूल्य के जरांदेश्वर सहकारी शुगर कारखाने को धनशोधन रोधी कानून के तहत कुर्क कर लिया। उसने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार एवं उनकी पत्नी से जुड़ी एक कंपनी मामले में संलिप्त है। पवार ने इन आरोपों को खारिज किया है।

पूर्व लोकसभा सांसद शेट्टी ने कहा, ‘‘मैं कुछ समय से कह रहा हूं कि ईडी, आयकर विभाग, सीबीआई केंद्र में सत्ता में बैठे लोगों का हथियार बन गए हैं और राजनीतिक रूप से ब्लैकमेल करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है। कल की कार्रवाई इसी का हिस्सा है।’’

शेट्टी ने आरोप लगाया कि 43 शुगर मिलों को औने-पौने दाम पर बेच दिया गया और उन्होंने पिछले पांच साल में इन लेनदेन की जांच करने की मांग करते हुए कई एजेंसियों का रुख किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इन मिलों की बिक्री और खरीद के लिए जिम्मेदार 89 लोगों के खिलाफ उच्च न्यायालय गया। अदालत ने मुझे इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा लेकिन पुलिस ने कभी मामला दर्ज नहीं किया।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने इन मिलों की खरीद के लिए निधि के स्रोत की जांच की मांग करते हुए ईडी, सेबी, आयकर विभाग का रुख किया था लेकिन किसी ने भी नहीं सुना।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में ये सभी 43 मिलें किसानों की है लेकिन राजनीतिक रूप से ब्लैकमेल करने के लिए एक जांच शुरू की गयी और जब वह व्यक्ति पार्टी में शामिल हो जाएगा तो जांच रुक जाएगी। अगर ऐसी चीजें होनी है तो मुझे आपत्ति है। राज्य में सभी बड़े दलों के नेताओं ने इन शुगर मिलों को खरीदा और उन सभी की जांच होनी चाहिए।’’

उपमुख्यमंत्री पवार का नाम सामने आने के सवाल पर शेट्टी ने दावा किया वह भाजपा, शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस नेताओं के नाम बता सकते हैं जो ऐसे मामलों में शामिल हो सकते हैं। ईडी पर ‘‘राजनीतिक’’ रूप से काम करने का आरोप लगाते हुए शेट्टी ने कहा कि उन्होंने एजेंसी को पांच साल पहले शुगर मिल की बिक्री और खरीद पर सबूत सौंपे थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा, ‘‘अब किसी ने ईडी से कहा है कि किसी व्यक्ति को चुनकर उसके खिलाफ कार्रवाई करो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED's action to attach sugar mill in Maharashtra politically motivated: Shetty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे