एडिटर्स गिल्ड ने अफगानिस्तान में भारतीय फोटो पत्रकार की मौत पर शोक जताया

By भाषा | Updated: July 18, 2021 01:13 IST2021-07-18T01:13:18+5:302021-07-18T01:13:18+5:30

Editors Guild mourns death of Indian photojournalist in Afghanistan | एडिटर्स गिल्ड ने अफगानिस्तान में भारतीय फोटो पत्रकार की मौत पर शोक जताया

एडिटर्स गिल्ड ने अफगानिस्तान में भारतीय फोटो पत्रकार की मौत पर शोक जताया

नयी दिल्ली, 17 जुलाई एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अफगानिस्तान में मारे गए पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर शनिवार को शोक जताया और कहा कि उनका जाना पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति है।

प्रेस एसोसिएशन और इंडियन वूमेन प्रेस कोर (आईडब्ल्यूपीसी) ने एक संयुक्त बयान में कहा कि संघर्ष की स्थिति में ड्यूटी के दौरान सिद्दीकी की मौत ने एक बार फिर पत्रकारों की सुरक्षा की खराब स्थिति को उजागर किया है।

उन्होंने सिद्दीकी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ चलाए जा रहे ''घृणित अभियान'' की निंदा की।

दानिश की अफगानिस्तान में सैनिकों और तालिबान के बीच संघर्ष की तस्वीरें लेते वक्त शुक्रवार को मौत हो गई।

गिल्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया 16 जुलाई को अफगानिस्तान में मारे गए पुलित्जर पुरस्कार विजेता फोटो पत्रकार की मौत पर शोक व्यक्त करता है। वह पाकिस्तान के साथ सटी सीमा पर अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान के साथ संघर्ष में मारे गए।’’

बयान के अनुसार, ‘‘सिद्दीकी की मृत्यु पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।’’

साथ ही गिल्ड ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा सिद्दीकी के खिलाफ चलाए जा रहे नस्लीय अभियान से बहुत आहत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Editors Guild mourns death of Indian photojournalist in Afghanistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे