ईडी ने अपने अधिकारियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी निरस्त करने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: March 23, 2021 20:15 IST2021-03-23T20:15:11+5:302021-03-23T20:15:11+5:30

ED urges to quash FIR lodged against its officials | ईडी ने अपने अधिकारियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी निरस्त करने का आग्रह किया

ईडी ने अपने अधिकारियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी निरस्त करने का आग्रह किया

कोच्चि, 23 मार्च प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को केरल उच्च न्यायालय से संपर्क कर आग्रह किया कि उसके अधिकारियों के खिलाफ केरल पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी को निरस्त किया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि सोने की तस्करी मामले में प्रमुख आरोपी स्वप्ना सुरेश को मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के खिलाफ बयान देने के लिए कथित तौर पर बाध्य करने को लेकर केरल पुलिस ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

ईडी ने अपनी याचिका में कहा है कि बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी के बड़े आर्थिक अपराध में धनशोधन रोकथाम कानून के तहत की जा रही जांच को पटरी से उतारने के उद्देश्य से उसके अनाम अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपनी याचिका में कहा कि या तो प्राथमिकी निरस्त की जानी चाहिए या फिर निष्पक्ष जांच के लिए मामला राज्य पुलिस से सीबीआई को स्थानांतरित किया जाना चाहिए।

इसने अदालत से यह भी कहा कि याचिका के लंबित रहने तक ईडी अधिकारियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी से संबंधित आगे की सभी कार्यवाहियों पर रोक लगाई जानी चाहिए और ईडी अधिकारियों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED urges to quash FIR lodged against its officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे