ईडी अधिकारियों ने खड़से के मामले में दस्तावेज मांगे: दमानिया के वकील ने कहा

By भाषा | Updated: January 5, 2021 17:24 IST2021-01-05T17:24:05+5:302021-01-05T17:24:05+5:30

ED officials ask for documents in Khadse's case: Damania's lawyer said | ईडी अधिकारियों ने खड़से के मामले में दस्तावेज मांगे: दमानिया के वकील ने कहा

ईडी अधिकारियों ने खड़से के मामले में दस्तावेज मांगे: दमानिया के वकील ने कहा

पुणे, पांच जनवरी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एकनाथ खड़से के खिलाफ भोसारी स्थित एक जमीन के मामले में भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता अंजलि दमानिया का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने मंगलवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनसे कुछ दस्तावेज मांगे हैं।

ईडी ने हाल ही में पूर्व भाजपा नेता खड़से को मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था लेकिन खराब सेहत और कोरोना वायरस संक्रमण का संदेह जताये जाने के बाद उन्हें पेश होने के लिए और वक्त दिया गया।

शहर के वकील असीम सरोदे ने कहा कि ईडी अधिकारियों ने कुछ दिन पहले उनसे संपर्क किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने हमसे मदद मांगी है और भोसारी जमीन सौदे से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं जिसमें मेरी मुवक्किल अंजलि दमानिया ने 2016 में खड़से के खिलाफ शिकायत दाखिल की थी।’’

सरोदे ने बताया कि दमानिया ने महाराष्ट्र पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा खड़से को दी गयी क्लीन चिट का विरोध करते हुए 2018 में पुणे की सत्र अदालत में हस्तक्षेप आवेदन भी दाखिल किया था।

उन्होंने कहा कि वह ईडी अधिकारियों के परिचय का सत्यापन करने के बाद उन्हें दस्तावेजों की प्रतियां सौंपेंगे।

सरोदे ने कहा, ‘‘ये दस्तावेज अदालत के पास भी हैं लेकिन अदालत से दस्तावेज हासिल करने में समय लग सकता है, इसलिए ईडी अधिकारियों ने मुझसे अनुरोध किया।’’

वकील ने कहा कि ईडी के अधिकारी मंगलवार शाम को उनके कार्यालय आ सकते हैं।

महाराष्ट्र में पूर्ववर्ती भाजपा नीत सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री रहे खड़से को पुणे के भोसारी औद्योगिक क्षेत्र में सरकारी जमीन की खरीद उनकी पत्नी और दामाद द्वारा किये जाने में पद का दुरुपयोग करने के आरोपों के बाद 2016 में मंत्री पद छोड़ना पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED officials ask for documents in Khadse's case: Damania's lawyer said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे