ईडी ने धनशोधन मामले में माओवादी समूह के 3 सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

By भाषा | Updated: March 1, 2021 20:56 IST2021-03-01T20:56:28+5:302021-03-01T20:56:28+5:30

ED files charge sheet against 3 members of Maoist group in money laundering case | ईडी ने धनशोधन मामले में माओवादी समूह के 3 सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

ईडी ने धनशोधन मामले में माओवादी समूह के 3 सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

नयी दिल्ली, एक मार्च प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने धनशोधन से जुड़े एक मामले में झारखंड के एक माओवादी समूह के तीन सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।

धनशोधन निवारण कानून की धाराओं के तहत दर्ज अभियोजन शिकायत रांची की एक अदालत के समक्ष दायर की गयी है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में बताया कि बिनोद कुमार गंझू और उसकी कंपनी भोगता कंस्ट्रक्शंस, प्रदीप राम और उसकी कंपनी प्रदीप ट्रेडर्स तथा बिंदेश्वर गंझू उर्फ ​​बिन्दू गंझू और उसकी कंपनी मां गंगे कोल ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है।

ईडी के अनुसार ये तीनों माओवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति समिति के उग्रवादी हैं।

आरोप है कि ये लोग झारखंड के मगध-आम्रपाली कोल ब्लॉक क्षेत्र में ठेकेदारों, कोयला व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से पैसे वसूलते थे।

एजेंसी ने कहा कि जांच के दौरान पता लगा कि ये चरमपंथी झारखंड के चतरा और हजारीबाग जिलों में तृतीय प्रस्तुति समिति के बैनर तले मगध-आम्रपाली कोल ब्लॉक क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर्स और कारोबारियों से ‘लेवी’ वसूलते थे।

बयान के अनुसार आरोपित उग्रवादियों ने 4.92 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की।

ईडी का मामला आरोपियों के खिलाफ झारखंड पुलिस की प्राथमिकी पर आधारित है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी एक मामला दर्ज किया है और आरोपियों के खिलाफ कम से कम दो आरोप पत्र दायर किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED files charge sheet against 3 members of Maoist group in money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे