ईडी ने पशु तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता, उसके भाई की संपत्ति कुर्क की
By भाषा | Updated: March 18, 2021 19:03 IST2021-03-18T19:03:42+5:302021-03-18T19:03:42+5:30

ईडी ने पशु तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता, उसके भाई की संपत्ति कुर्क की
नयी दिल्ली, 18 मार्च प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कथित तौर पर सीमा पार से पशु तस्करी से जुड़े धनशोधन के एक मामले में तृणमूल कांग्रेस के एक युवा नेता विनय मिश्रा और उनके गिरफ्तार भाई विकास मिश्रा की संपत्ति को कुर्क किया है।
उसने कहा कि कोलकाता स्थित एक अचल संपत्ति की कुर्की के लिए एक आदेश जारी किया गया है।
ईडी और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) दोनों इस मामले में इन दोनों से पूछताछ कर रहे हैं। उनकी भूमिका की जांच दो केंद्रीय एजेंसियों द्वारा अवैध कोयला खनन मामले में भी की जा रही है।
ईडी ने विकास मिश्रा को हाल में यहां गिरफ्तार किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।