EC announce Assembly elections: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, महाराष्ट्र और झारखंड में कब?
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 16, 2024 11:48 IST2024-08-16T11:06:28+5:302024-08-16T11:48:09+5:30
EC announce Assembly Elections 2024 Dates live updates: धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे। हरियाणा में भी 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे।

photo-ani
EC announce Assembly Elections Date: भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान होगा। आयोग (ईसी) ने शुक्रवार सुबह घोषणा की कि वह विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए आज दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। उम्मीद है कि तारीखें हरियाणा और जम्मू और कश्मीर के लिए होंगी। 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे। हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा के अधिकारियों के साथ इस संबंध में मीटिंग भी की थी।
Breaking now: Election Commission set to announce dates for J and K and Haryana . First assembly elections in J and K in 10 years and first post 2024 general election battle. but Qs is: 1) will statehood be given or not to a state downsized into a union territory in 2019? 2) will…
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) August 16, 2024
सूत्र ये भी बता रहे हैं कि EC आज ही महाराष्ट्र और झारखंड के लिए भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों की आज यानी शुक्रवार दोपहर को घोषणा करेगा। निर्वाचन आयोग ने दोपहर करीब तीन बजे संवाददाता सम्मेलन के लिए मीडिया को आमंत्रण दिया है लेकिन यह नहीं बताया कि किन राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः तीन नवंबर और 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग की जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने की योजना है। यह समय सीमा उच्चतम न्यायालय ने तय की है। आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था लेकिन उसने महाराष्ट्र का दौरा अभी तक नहीं किया है।