पूर्वी रेलवे ने सचल कोविड टीकाकरण केंद्र शुरू किया
By भाषा | Updated: June 28, 2021 16:59 IST2021-06-28T16:59:40+5:302021-06-28T16:59:40+5:30

पूर्वी रेलवे ने सचल कोविड टीकाकरण केंद्र शुरू किया
कोलकाता, 28 जून पूर्वी रेलवे ने सियालदह मंडल के अंतर्गत आने वाले सुदूरवर्ती स्टेशनों पर अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण और चिकित्सा जांच के लिए पहली बार सोमवार को एक सचल कोविड टीकाकरण केंद्र शुरू किया। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रेलवे सचल इकाई 'आरोग्य' एक वातानुकूलित ईएमयू कोच है जिसमें रोगी प्रतीक्षा के लिए अलग डिब्बे, डॉक्टरों का कमरा, अवलोकन क्षेत्र, ड्रेसिंग रूम/छोटी ओटी, ऑक्सीजन सिलेंडर और इलाज संबंधी बुनियादी उपकरण हैं।
मंडल रेल प्रबंधक एस पी सिंह ने कहा, “यह विशेष चिकित्सा कोच पूर्वी रेलवे के सियालदह मंडल के दूर-दराज के स्टेशनों पर तैनात रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण के लिए है।”
ईआर के मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ रुद्रेंदु भट्टाचार्य ने कहा कि राणाघाट तक पहले परिचालन के साथ, पहली बार पूर्वी रेलवे में रेल सचल कोविड टीकाकरण केंद्र शुरू किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।