पणजी, चार अप्रैल गोवा में रविवार को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए लोगों ने ईस्टर का उत्सव मनाया। हालांकि माहामारी की वजह से कुछ अनुष्ठानों को रद्द भी करना पड़ा। गिरजाघर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गोवा चर्च की एक शाखा कारीटस गोवा के निदेशक फादर मावेरिक फर्नान्डिस ने कहा कि सामाजिक दूरी नियमों के मद्देनजर चर्च मे लोगों की उपस्थिति की सीमा तय की गई और प्रत्यके चर्च में प्रार्थनाओं की संख्या को बढ़ाया गया।
उन्होंने बताया कि इस साल ईसा मसीह की मूर्ति को चूमने या शोभायात्रा निकालने को रद्द कर दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।