अरुणाचल प्रदेश के बाद राजस्थान में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.2 रही तीव्रता

By अनिल शर्मा | Published: March 26, 2023 08:23 AM2023-03-26T08:23:18+5:302023-03-26T08:25:49+5:30

पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों में भूकंप के झटके महसूस हुए। दो दिन पहले (24मार्च)  छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी शुक्रवार 4 तीव्रता का भूकंप महसूस हुआ था।

Earthquake in Rajasthan after Arunachal Pradesh magnitude 4.2 on Richter scale | अरुणाचल प्रदेश के बाद राजस्थान में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.2 रही तीव्रता

अरुणाचल प्रदेश के बाद राजस्थान में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.2 रही तीव्रता

Highlightsराजस्थान के बीकानेर में रविवार भूकंप के झटके महसूस किए गए।रविवार तड़के अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भी लोगों ने 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए।

जयपुर: राजस्थान के बीकानेर में रविवार भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।अधिकारियों के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता  4.2 मापी गई है। किसी भी तरह की नुकसान की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि रविवार तड़के अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भी लोगों ने 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए। 

पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों में भूकंप के झटके महसूस हुए। दो दिन पहले (24मार्च)  छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 10.28 बजे सूरजपुर जिले के भटगांव कस्बे और आसपास के क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र भू सतह से लगभग 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके करीब छह सेकेंड तक महसूस किए गए।

शुक्रवार को ही मध्यप्रदेश में ग्वालियर और इसके आसपास रिक्टर पैमाने पर 4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल कार्यालय के अधिकारी एसएन साहू ने ‘पीटीआई -भाषा’ को बताया कि भूकंप के हल्के झटके सुबह 10.31 बजे आए। भूकंप का केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था।

 

 

Web Title: Earthquake in Rajasthan after Arunachal Pradesh magnitude 4.2 on Richter scale

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे