बिहार, बंगाल समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप, 5.5 रिक्टर पैमाने पर हिली धरती
By भारती द्विवेदी | Updated: September 12, 2018 12:00 IST2018-09-12T10:56:01+5:302018-09-12T12:00:48+5:30
भूंकप के झटके को 25-30 सेकेंड तक महसूस किया गया है। फिलहाल कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है।

बिहार, बंगाल समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप, 5.5 रिक्टर पैमाने पर हिली धरती
नई दिल्ली, 12 सितंबर: पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, नागालैंड, सिक्किम, मणिपुर समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों में भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 थी। भूंकप का केंद्र असम के कोकराझार में था। बिहार के पटना, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज में भूंकप के झटके महसूस हुए हैं।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता, जलपाईगुडी, सिलीगुड़ी के अलावा कई इलाकों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। भूंकप के झटके को 25-30 सेकेंड तक महसूस किया गया है। फिलहाल कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है। सुबह 10 बजे के 10 मिनट पर भूकंप के झटकों से धरती हिली है।
Earthquake measuring 5.5 on the Richter scale hits parts of Assam.
— ANI (@ANI) September 12, 2018
वहीं अहले सुबह जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने यहां बताया कि आज तड़के 5.15 बजे रिक्टर स्केल पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था। अधिकारी ने बताया कि भूंकप का केन्द्र राज्य में सीमांत लद्दाख क्षेत्र में करगिल शहर से 199 किलोमीटर उत्तर में 174 किलोमीटर गहराई में था।
वहीं, हरियाणा के झज्जर में सुबह 5.43 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। सुबह आई भूंकप में भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान खबर नहीं है।