लाइव न्यूज़ :

लॉकडाउन के बीच टेलीमेडिसिन के तहत हरियाणा में शुरू हुई ई पशु चिकित्सा सेवा

By एसके गुप्ता | Updated: April 1, 2020 14:20 IST

हरियाणा के सामाजिक न्याय, अधिकारिता (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री ओपी यादव ने हरियाणा में “ई-पशु चिकत्सा” कार्यक्रम को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू किया।

Open in App
ठळक मुद्देहरियाणा सरकार के पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव राजा शेखर वुंदरू ने सीएससी वीएलई के प्रयासों की सराहना की।लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेटरनरी एंड एनिमल हसबैंड्री, हिसार के कुलपति  डा.  गुरदयाल सिंह ने कहा कि मैं सीएससी के ग्राम स्तरीय उद्यमियों को शुभकामनाएं देता हूं।

नई दिल्ली: केंद्र ने हाल ही में टेलीमेडिसिन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लॉकडाउन के दौरान चिकित्सकीय परामर्श के लिए टेलीमेडिसिन का विशेष महत्व माना जा रहा है। हरियाणा ने इस दिशा में पहल करते हुए जानवरों के लिए टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की है। 

मंगलवार को हरियाणा के सामाजिक न्याय, अधिकारिता (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री ओपी यादव ने हरियाणा में “ई-पशु चिकत्सा” कार्यक्रम को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू किया। उन्होंने कहा कि देश में 3 लाख से अधिक कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) सरकार की डिजिटल इंडिया पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स ने महिलाओं, हाशिए पर रहने वाले समुदायों और ग्रामीण नागरिकों को सशक्त बनाकर और उन्हें विभिन्न सरकारी और अन्य सेवाओं तक पहुंच के अवसर प्रदान करके भारत में क्रांति ला दी है। अब, ई-पशु चिकत्सा सेवा के शुभारंभ के साथ, वीएलईज सरकार के एजेंडे को आगे ले जा रहे हैं, जिसमें विशेष रूप से ग्रामीण भारत में रहने वाले अयोग्य समुदाय के किसानों और पशु रखने वालों की सेवा की जा रही है।

हरियाणा सरकार के पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव राजा शेखर वुंदरू ने सीएससी वीएलई के प्रयासों की सराहना की और हरियाणा में इस सेवा को शुरू करने के लिए सीएससी  टीम और हरियाणा पशुपालन विभाग को बधाई दी।

हरियाणा पशुपालन विभाग के महानिदेशक डा. ओपी चिककारा ने कहा कि “राज्य में हम 7 पॉलीक्लिनिक्स और 22 नैदानिक प्रयोगशालाओं के माध्यम से सेवा प्रदान कर रहे हैं। यह पहल हरियाणा में पशुओं के ऑनलाइन उपचार में अत्यधिक कारगर साबित होंगे।"

इसके अलावा, लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेटरनरी एंड एनिमल हसबैंड्री, हिसार के कुलपति  डा.  गुरदयाल सिंह ने कहा कि मैं सीएससी के ग्राम स्तरीय उद्यमियों को शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वे वास्तव में ई-पशु के क्षेत्र में क्रांति के सूत्रधार होंगे। उन्होंने कहा कि उनका विश्वविद्यालय सेवाओं के वितरण को सक्षम करने में हमेशा सीएससी का समर्थन करेगा। 

सीएससी एसपीवी के सीईओ डा. दिनेश त्यागी ने कार्यक्रम में प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कहा कि भारत सरकार ने हाल ही में टेलीमेडिसिन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वर्तमान परिदृश्य में, टेलीमेडिसिन विशेष महत्व ज्यादा है। जानवरों के लिए टेलीमेडिसिन बहुत महत्वपूर्ण है। मैं हरियाणा सरकार का बहुत आभारी हूं, जिसने हमें महेंद्रगढ़ में ई-पशु चिकित्सा के लिए जगह आवंटित की है।

इस सेवा में, वैज्ञानिक ऑनलाइन परामर्श प्रदान कर सकते हैं। हम सशक्त और डिजिटल रूप से समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में ग्रामीण लोगों के लिए सभी सेवाओं पर काम कर रहे हैं। सेवा के ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान राज्य और केंद्रीय टीम के सीएससी अधिकारी भी मौजूद थे। 

टॅग्स :हरियाणाइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें