डीएमआरसी के सहयोग से नोएडा में यात्रियों के लिए ई-रिक्शा सेवा शुरू

By भाषा | Updated: October 30, 2021 12:40 IST2021-10-30T12:40:48+5:302021-10-30T12:40:48+5:30

E-rickshaw service started for commuters in Noida in collaboration with DMRC | डीएमआरसी के सहयोग से नोएडा में यात्रियों के लिए ई-रिक्शा सेवा शुरू

डीएमआरसी के सहयोग से नोएडा में यात्रियों के लिए ई-रिक्शा सेवा शुरू

नोएडा, 30 अक्टूबर ई-परिवहन सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ईटीओ मोटर्स ने नोएडा में यातायात संपर्क को मजबूत करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के साथ मिलकर ई-रिक्शा सेवा शुरू की है।

डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक (एमडी) मंगू सिंह ने शु्क्रवार को नोएडा के सेक्टर-63 स्थित इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के बाहर हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा सेवा का उद्घाटन किया। मंगू सिंह ने ई-रिक्शा की सवारी भी की। ई- रिक्शा को महिला-पुरुष दोनों तरह के चालक चलाएंगे। ई-रिक्शा की नियमित सेवा एक सप्ताह के अंदर शुरू कर दी जाएगी।

सिंह ने कहा कि इस कदम से बढ़ते प्रदूषण पर भी लगाम लगेगा। यहां वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं। प्रत्येक ई-रिक्शा में किलोमीटर के हिसाब से किराए की सूची लगाई गई है ताकि यात्री-चालक के बीच किसी तरह का विवाद ना हो। यह ई- रिक्शा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन से पांच किलोमीटर के दायरे में आने जाने वाले लोगों को सुविधा मुहैया कराएगी।

डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह ने कहा कि अभी 65 किलोमीटर क्षेत्र में मेट्रो का कार्य चल रहा है। साथ ही कि 40 किलोमीटर के तीन कॉरिडोर जल्द से जल्द मंजूर होंगे।

ईटीओ मोटर्स के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल पच्चीस ई- रिक्शा मंगाए गए हैं। इस माह के अंत तक 25 और आ जाएंगे। नोएडा के छह मेट्रो स्टेशन पर इसका परिचालन होगा। एक साल में दिल्ली एनसीआर में 1000 ई- रिक्शा उतारे जाएंगे।

वहीं, ई-रिक्शा चलाने के लिए नियुक्त की गईं महिला चालक भी इस बात को लेकर बेहद खुश थीं कि उन्हें ई- रिक्शा चलाने के लिए चुना गया है। चालक लक्ष्मी रावत ने बताया कि वह उत्तरी दिल्ली में रहती हैं और यहां ई-रिक्शा चलाएंगी। एक और चालक सुनीता ने बताया कि वह पहली बार ई-रिक्शा चलाएंगी। उन्होंने बताया कि इससे महिलाओं को आत्मबल मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: E-rickshaw service started for commuters in Noida in collaboration with DMRC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे