चे ग्वेरा और फिदेल कास्त्रो का इंटरव्यू लेने वाले पहले भारतीय पत्रकार ई गोपीनाथ का निधन

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: June 8, 2019 19:48 IST2019-06-08T19:06:18+5:302019-06-08T19:48:52+5:30

स्वतंत्र भारत के पहले आम चुनाव कवर करने वाले भारतीय पत्रकार ई गोपीनाथ का शनिवार (8 जून) को निधन हो गया।

E Gopinath passes away, was the first Indian Journalist who interviewed Che Guevara & Fidel Castro in Cuba | चे ग्वेरा और फिदेल कास्त्रो का इंटरव्यू लेने वाले पहले भारतीय पत्रकार ई गोपीनाथ का निधन

तमिलनाडु के दिग्गज पत्रकार ई गोपीनाथ को शनिवार को निधन हो गया। (Image Source: ANI & Twitter/@smitaprakash)

Highlightsदेश के पहले आम चुनाव कवर करने वाले दिग्गज पत्रकार ई. गोपीनाथ का शनिवार को निधन हो गया।गोपीनाथ क्यूबा के क्रांतिकारी चे ग्वेरा और राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रों का साक्षात्कार लेने वाले पहले भारतीय पत्रकार थे।

स्वतंत्र भारत के पहले आम चुनाव कवर करने वाले और क्यूबा के क्रांतिकारी चे ग्वेरा और राष्ट्रपति फिदेस कास्त्रों का साक्षात्कार लेने वाले पहले भारतीय पत्रकार ई गोपीनाथ का शनिवार (8 जून) को निधन हो गया।

वह समाचार एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल (एएनआई) के तमिलनाडु के हेड थे और करीब 3 दशकों से एजेंसी के साथ काम कर रहे थे। एएनआई ने दिग्गज पत्रकार ई गोपीनाथ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 


सोशल मीडिया पर पत्रकार गोपीनाथ के निधन पर उन्हें लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं और शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। दिल्ली में एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश ने गोपीनाथ के निधन पर उनकी पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, ''गुलज़ारी लाल नंदा और लाल बहादुर शास्त्री के साथ गोपीनाथ सर। पुरानी दुनिया के पत्रकार जो हमेशा दृश्य के पीछे रहते थे, कहानी की रिपोर्टिंग करते थे, कभी कहानी नहीं। सर्वोत्कृष्ट एजेंसी पत्रकार। उन्होंने दक्षिण भारत में एएनआई के आधार का विस्तार करने में हमारी मदद की।''


एक यूजर ने लिखा, ''एएनआई की अपूरणीय क्षति। ईश्वर कठिन समय में उनके दुखी परिवार को शक्ति प्रदान करे।''



 

Web Title: E Gopinath passes away, was the first Indian Journalist who interviewed Che Guevara & Fidel Castro in Cuba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे