उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर अब ई-कॉपीइंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध
By भाषा | Updated: March 16, 2021 21:43 IST2021-03-16T21:43:44+5:302021-03-16T21:43:44+5:30

उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर अब ई-कॉपीइंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध
नयी दिल्ली, 16 मार्च उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसलों और कार्यवाही की प्रमाणित प्रतियां लोगों को घर पर ही और बगैर संपर्क के उपलब्ध करने के लिए अपनी वेबसाइट पर वेब आधारित ‘ई-कॉपीइंग’ सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया है।
शीर्ष न्यायालय ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि अब हितधारकों के लिए यह जरूरी नहीं होगा कि वे रजिस्ट्री के काउंटर पर चल कर आएं और इस तरह की प्रतियां पाने के लिए आवदेन दें।
प्रेस नोट में कहा गया है, ‘‘सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर ई-कॉपीइंग साफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया है, जो हितधारकों को इस तरह की प्रतियां उच्चतम न्यायालय नियम 2013 के तहत प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगा...। ’’
प्रेस नोट में कहा गया है कि इस नयी व्यवस्था के आने से मौजूदा नियमों में बदलाव नहीं होने जा रहा है, बल्कि प्रमाणित प्रतियां पाने के लिए आवेदन करने का यह एक अतिरिक्त ऑनलाइन तंत्र होगा।
साथ ही, यह भी बताया गया है कि यूजर को एसएमएस और ईमेल के जरिए उसके अनुरोध की स्थिति एवं प्रगति से अवगत कराया जाएगा। वेबसाइट पर एक यूजर गाइड भी उपलब्ध होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।