दिल्ली में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मनाया गया दशहरा

By भाषा | Updated: October 16, 2021 00:29 IST2021-10-16T00:29:24+5:302021-10-16T00:29:24+5:30

Dussehra celebrated by following Kovid-19 rules in Delhi | दिल्ली में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मनाया गया दशहरा

दिल्ली में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मनाया गया दशहरा

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर दिल्ली में शुक्रवार को दशहरे के अवसर पर कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करते हुए रावण का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस की तुलना राक्षस राज से की और उम्मीद जताई कि देश को इस महामारी से जल्दी ही निजात मिलेगी।

इसके साथ ही चार दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव का भी समापन हुआ और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार प्रतिमा विसर्जन किया गया।

बालाजी रामलीला समिति के राज कुमार भाटी के अनुसार, कड़े नियमों के बावजूद, पूर्वी दिल्ली में कड़कड़डूमा के सीबीडी मैदान पर भीड़ अनियंत्रित थी और लोगों को रोकने के लिए अवरोधक लगाना पड़ा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लाल किले के लवकुश रामलीला स्थल पर दशहरा उत्सव में शामिल हुए।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “यह मैदान दशहरे पर लोगों से भरा रहता था लेकिन इस साल कम लोग आए हैं। लोगों को सामाजिक दूरी का भी पालन करना है। मैं भगवान श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि हमारे पूरे देश को रावण रूपी कोरोना से मुक्ति मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dussehra celebrated by following Kovid-19 rules in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे