लाइव न्यूज़ :

दिग्विजय सिंह ने चौंकाया, अमित शाह और RSS की खुलकर की तारीफ, जानें क्यों

By भाषा | Updated: September 30, 2021 21:27 IST

दिग्विजय सिंह आमतौर पर अमित शाह और आरएएस की आलोचना करते नजर आते हैं। हालांकि गुरुवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने सभी को चौंका दिया।

Open in App
ठळक मुद्दे‘‘नर्मदा परिक्रमा यात्रा’’ का वाकया सुनाकर दिग्विजय सिंह ने अमित शाह और आरएसएस की तारीफ की।दिग्विजय सिंह ने 2017 में छह माह तक नर्मदा नदी के किनारे पैदल परिक्रमा कर कठिन यात्रा पूरी की थी।दिग्विजय ने बताया कि नर्मदा यात्रा के दौरान अक्सर आरएसएस कार्यकर्ता उनसे मिलते रहते थे।

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह वैसे तो आम तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कट्टर आलोचकों में से एक हैं लेकिन बृहस्पतिवार को उन्होंने खुलासा किया कि चार साल पहले उनकी ‘‘नर्मदा परिक्रमा यात्रा’’ के दौरान कैसे शाह और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उनकी मदद की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उनकी पत्रकार पत्नी अमृता ने 2017 में छह माह तक नर्मदा नदी के किनारे पैदल परिक्रमा कर कठिन यात्रा पूरी की थी।

दिग्विजय सिंह ने मंच से सुनाई पूरी कहानी

नर्मदा परिक्रमा यात्रा के दौरान सिंह के साथ रहे और लंबे समय से उनके सहयोगी ओपी शर्मा द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘‘ नर्मदा के पथिक’’ के विमोचन के दौरान सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां कहा, ‘‘ एक बार हम सब लगभग दस बजे गुजरात में एक स्थान पर पहुंचे। वन क्षेत्र से आगे जाने का कोई रास्ता नहीं था और रात में ठहरने की भी कोई सुविधा वहां नहीं थी। तभी वहां एक वन अधिकारी आया और आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उसने मुझे बताया कि अमित शाह जी ने उसे हमारे साथ पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया था। जबकि गुजरात में उस वक्त चुनाव चल रहे थे और मैं उनका (शाह) सबसे बड़ा आलोचक था लेकिन उन्होंने सुनिश्चित किया कि हमारी यात्रा के दौरान हमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। वन अधिकारी ने पहाड़ों से हमारे लिए रास्ता बनाया और हम सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की।’’

सिंह ने दर्शकों से आगे कहा कि आपको यह जानकर और हैरानी होगी, ‘‘ मैं आज तक अमित शाह जी से नहीं मिला, लेकिन मैंन उचित माध्यम से सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह राजनीतिक समन्वय, सामजस्य और मित्रता का एक उदाहरण है। जिसका राजनीति और विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं है।’’

आरएसएस की भी दिग्विजय ने की तारीफ

सिंह ने कहा कि हालांकि वह आरएसएस के घोर आलोचक हैं लेकिन नर्मदा यात्रा के दौरान हर चार-आठ दिन में उनके कार्यकर्ता मुझसे मिलते रहते थे। सिंह ने कहा, ‘‘ मैंन उनसे पूछा कि वे इतनी परेशानी क्यों उठा रहे हैं तो उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें मुझसे मिलने का आदेश मिला है।’’

कांग्रेस नेता ने याद किया कि जब वे भरुच क्षेत्र से गुजर रहे थे, तब आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने एक दिन मांझी समाज की धर्मशाला में हमारे समूह के ठहरने की व्यवस्था की और जिस हॉल में हमें ठहराया गया, वहां दीवारों पर संघ के दिग्गज नेता केशव बलिराम हेडगेवार और माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की तस्वीरें लगी थीं।

सिंह ने कहा कि वह यह सब लोगों को इसलिए बता रहे हैं कि धर्म और राजनीति अलग हैं और उन्होंने अपनी तीर्थयात्रा के दौरान सभी से मदद ली।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता और तीन अन्य भाजपा कार्यकर्ता उनकी नर्मदा परिक्रमा यात्रा में शामिल रहे और वे अब उनके नर्मदा परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं।

सिंह ने स्मरण किया कि दिवंगत आध्यात्मिक नेता दद्दा जी ने अपने अनुयायी और अभिनेता आशुतोष राणा को नर्मदा परिक्रमा के समापन पर बरमान घाट पर ‘‘भंडारा’’ करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था।

इस पुस्तक विमोचन समारोह में कुछ आध्यात्मिक नेताओं, पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सुरेश पचौरी और कांतिलाल भूरिया ने भी संबोधित किया।

नर्मदा परिक्रमा यात्रा में सिंह के साथ रही उनकी पत्नी अमृता ने भी यात्रा के अपने अनुभव साझा किए और नर्मदा नदी के पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया।

पुस्तक के प्रकाशक शिवना प्रकाशन ने इस अवसर पर घोषणा की कि पुस्तक से होने वाली बिक्री की आय का पांच प्रतिशत हिस्सा नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए रखा जाएगा।

सिंह ने तीन हजार किलोमीटर से अधिक लंबी नर्मदा परिक्रमा की पैदल यात्रा 30 सितंबर 2017 को नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट से शुरु की थी जिसका समापन छह माह बाद बरमान घाट पर ही हुआ।

टॅग्स :दिग्विजय सिंहअमित शाहआरएसएसगुजरात
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार