अडानी विवाद पर कांग्रेस की रैली में दूल्हे की ड्रेस में दिखा शख्स, प्रदर्शनकारी उसे बैरिकेड को पार कराने की कोशिश करते हुए दिखे, Video

By रुस्तम राणा | Updated: March 16, 2023 18:44 IST2023-03-16T18:42:53+5:302023-03-16T18:44:21+5:30

प्रदर्शन के दौरान जैसे ही पुलिस ने बैरिकेड्स के पार प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया, उसी दौरान आंदोलनकारियों ने दूल्हा बने उस व्यक्ति को उठा लिया और बैरिकेड्स के पार भेजने की कोशिश की।

During Congress' protest over Adani row, one of the protesters, dressed like a groom tries to cross the barricade Video | अडानी विवाद पर कांग्रेस की रैली में दूल्हे की ड्रेस में दिखा शख्स, प्रदर्शनकारी उसे बैरिकेड को पार कराने की कोशिश करते हुए दिखे, Video

अडानी विवाद पर कांग्रेस की रैली में दूल्हे की ड्रेस में दिखा शख्स, प्रदर्शनकारी उसे बैरिकेड को पार कराने की कोशिश करते हुए दिखे, Video

Highlightsदोलनकारियों ने दूल्हा बने उस व्यक्ति को उठा लिया और बैरिकेड्स के पार भेजने की कोशिश कीहालांकि इस दौरान पुलिस यह कहती हुई नजर आई कि आपको चोट लग जाएगीबुधवार को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने संसद से प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय तक मार्च करने की कोशिश की

नई दिल्ली: अडानी मुद्दे को लेकर गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में एक आदमी कुर्ता-पायजामा, पगड़ी और 2,000 रुपये के नोटों की माला पहने दूल्हे के रूप में दिखाई दिया। प्रदर्शन के दौरान जैसे ही पुलिस ने बैरिकेड्स के पार प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया, उसी दौरान आंदोलनकारियों ने दूल्हा बने उस व्यक्ति को उठा लिया और बैरिकेड्स के पार भेजने की कोशिश की।

हालांकि इस दौरान पुलिस यह कहती हुई नजर आई कि आपको चोट लग जाएगी। लेकिन प्रदर्शनकारियों की भीड़ उस व्यक्ति को उठाकर धक्का देकर बैरिकेड के पार पहुंचाने का प्रयास किया और पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

गौरतलब है कि जब से  हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी इंटरप्राइजेज के खिलाफ धोखाधड़ी लेनदेन और शेयर-कीमत में हेरफेर सहित आरोप लगाए हैं। तब से अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट आई है और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमले कर रही है। 

हालांकि गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह ने आरोपों को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया है और कहा है कि यह सभी कानूनों और प्रकटीकरण आवश्यकताओं के अनुपालन में है।

बुधवार को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने संसद से प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय तक मार्च करने की कोशिश की, लेकिन केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय के बाहर तैनात पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों ने उन्हें रोक दिया।
 

Web Title: During Congress' protest over Adani row, one of the protesters, dressed like a groom tries to cross the barricade Video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे