दुर्गा शंकर मिश्रा ने ग्रहण किया उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का पदभार

By भाषा | Updated: December 30, 2021 14:13 IST2021-12-30T14:13:47+5:302021-12-30T14:13:47+5:30

Durga Shankar Mishra assumed the charge of Chief Secretary of Uttar Pradesh | दुर्गा शंकर मिश्रा ने ग्रहण किया उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का पदभार

दुर्गा शंकर मिश्रा ने ग्रहण किया उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का पदभार

लखनऊ, 30 दिसंबर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया।

वर्ष 1984 बैच के आईएएस अधिकारी मिश्रा ने आर. के. तिवारी की जगह ली है।

पदभार ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मिश्रा ने कहा कि वह शासन की विभिन्न योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए पूरी तत्परता से काम करेंगे।

उन्होंने अपनी तैनाती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया और कहा कि पिछले सात वर्षों से देश में जिस तरह का अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है उसके वह खुद साक्षी हैं।

मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2017 में जब योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण किया तब आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय से संबंधित कार्यों में उत्तर प्रदेश सबसे पीछे हुआ करता था लेकिन उसके बाद से स्थितियों में काफी सुधार आया है।

मिश्रा इससे पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय में सचिव पद पर तैनात थे। वह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे थे मगर उन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Durga Shankar Mishra assumed the charge of Chief Secretary of Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे