हरियाणा के जींद में डंपर ने व्यक्ति को रौंदा, मौके पर ही मौत

By भाषा | Updated: May 2, 2021 19:38 IST2021-05-02T19:38:43+5:302021-05-02T19:38:43+5:30

Dumper crushed person in Jind, Haryana, died on the spot | हरियाणा के जींद में डंपर ने व्यक्ति को रौंदा, मौके पर ही मौत

हरियाणा के जींद में डंपर ने व्यक्ति को रौंदा, मौके पर ही मौत

जींद , दो मई हरियाणा के जींद के मालवी गांव में रविवार को तेजरफ्तार डंपर ने एक व्यक्ति को रौंद दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से डंपर चालक फरार है। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर फरार डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी लक्खा सिंह किसी काम से मालवी गांव गया हुआ था। दोपहर को जब वह निर्माणाधीन हाइवे से गुजर रहा था तो तेजरफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चालक डंपर को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया।

घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये अस्पताल भेज दिया। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के बेटे दिलबाग की शिकायत पर फरार डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dumper crushed person in Jind, Haryana, died on the spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे