तारों पर गिलहरियों के चलने से राज्य में बार-बार गुल हो रही बिजली:मंत्री

By भाषा | Updated: June 22, 2021 21:19 IST2021-06-22T21:19:21+5:302021-06-22T21:19:21+5:30

Due to the running of squirrels on the wires, there is frequent power failure in the state: Minister | तारों पर गिलहरियों के चलने से राज्य में बार-बार गुल हो रही बिजली:मंत्री

तारों पर गिलहरियों के चलने से राज्य में बार-बार गुल हो रही बिजली:मंत्री

चेन्नई, 22 जून तमिलनाडु के विद्युत मंत्री वी सेंथिल बालाजी मंगलवार को यह कहने के बाद कि बिजली के तारों पर गिलहरियों के चलने के कारण राज्य में बार-बार बिजली गुल हो रही है, सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए और उन्हें ट्रोल किया गया।

बालाजी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा, '' कई स्थानों पर गिलहरियों के तारों पर चलने के कारण बिजली गुल होती है क्योंकि गिलहरी के चलने से दो तार एक-दूसरे से टकरा जाते हैं।''

मंत्री के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए राजनीतिक दल पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक डॉ एस रामदास ने ट्वीट कर कहा, '' आश्चर्य, आजकल चेन्नई में बिजली गुल होने का क्या कारण हो सकता है? शायद चेन्नई में गिलहरियां भूमि के अंदर दौड़ रहीं हैं?''

पेशे से डॉक्टर रामदास ने कहा, '' गिलहरियां तारों पर चलती हैं जिससे तार टकराते हैं, जिसके कारण बिजली गुल होती है, यह कहना है बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी का। विज्ञान.....विज्ञान।''

इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर कई अन्य लोगों ने भी मंत्री को निशाने पर लिया और उनके इस तर्क पर सवाल खड़े किए।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री ने पिछली एआईएडीएमके सरकार पर भी रखरखाव कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए इसे भी बिजली गुल होने का कारण बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to the running of squirrels on the wires, there is frequent power failure in the state: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे