बारिश के कारण मंडियों में किसानों की फसल नष्ट हो रही है, सरकार चुपचाप देख रही है : हुड्डा
By भाषा | Updated: October 19, 2021 21:33 IST2021-10-19T21:33:56+5:302021-10-19T21:33:56+5:30

बारिश के कारण मंडियों में किसानों की फसल नष्ट हो रही है, सरकार चुपचाप देख रही है : हुड्डा
चंडीगढ़, 19 अक्टूबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि बारिश के कारण मंडियों में किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं और हरियाणा सरकार न तो उन्हें उठा रही है न ही अपने उत्पाद को ढंकने के लिए किसानों को तिरपाल मुहैया करा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ किसान मंडियों में अपनी उपज बेचने के लिए कतारबद्ध हैंए वहीं दूसरी ओर डीएपी खाद के लिए उन्हें भाग-दौड़ करनी पड़ रही है।
हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता ने यहां बयान जारी कर कहा, ‘‘पिछले हफ्ते दो दिनों की बारिश में लाखों क्विंटल धान की फसल बर्बाद हो गई। फसल उठाने में विलंब होने, लापरवाही एवं भाजपा-जजपा सरकार के कुप्रबंधन के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘बारिश में उनकी फसल पूरी तरह भींग रही है जबकि सरकार मूकदर्शक बनकर देख रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।