सरकार व न्यायपालिका के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों के चलते न्यायधीशों की नियुक्ति में तेजी आई:रिजिजू

By भाषा | Updated: October 28, 2021 20:48 IST2021-10-28T20:48:36+5:302021-10-28T20:48:36+5:30

Due to cordial relations between the government and the judiciary, the appointment of judges has accelerated: Rijiju | सरकार व न्यायपालिका के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों के चलते न्यायधीशों की नियुक्ति में तेजी आई:रिजिजू

सरकार व न्यायपालिका के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों के चलते न्यायधीशों की नियुक्ति में तेजी आई:रिजिजू

अहमदाबाद, 28 अक्टूबर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार व न्यायपालिका के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों के चलते उच्च न्यायालयों और उच्चतम न्यायालय में न्यायधीशों की नियुक्ति में तेजी आई है।

अहमदाबाद में एक विधि संस्थान में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान रिजिजू ने विश्वास जताया कि इस साल के अंत तक विभिन्न उच्च न्यायालयों में ''रिकॉर्ड संख्या'' में न्यायाधीशों की नियुक्ति होगी।

'एल जे स्कूल ऑफ लॉ' में निशुल्क कानूनी सहायता विषय पर अपने संबोधन के बाद केंद्रीय मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, '' हमने 25 अक्टूबर तक उच्च न्यायालयों में करीब 101 न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण किया है। इस साल के अंत तक उच्च न्यायालयों में रिकॉर्ड संख्या में न्यायाधीश होंगे। हाल में उच्चतम न्यायालय में भी नौ न्यायाधीश नियुक्त किए गए।''

उन्होंने कहा कि ये नियुक्तियां सरकार और न्यायपालिका के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधो का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने की सूरत में नियुक्तियों में देरी की संभावना रहती।

रिजिजू ने कहा, '' हमारे प्रधानमंत्री संविधान को सलाम करते हैं। अगर संविधान के प्रावधानों का पूर्ण रूप से पालन किया जाए तो देश आगे बढ़ेगा। ऐसा करने के लिए हम सभी कर्तव्यबद्ध हैं। संविधान के अनुसार, कानूनी सहायता प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। हमें इस कर्तव्य को ईमानदारी से निभाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to cordial relations between the government and the judiciary, the appointment of judges has accelerated: Rijiju

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे