नयी दिल्ली, 15 जुलाईः दिल्ली में खराब मौसम की वजह से सोमवार शाम को दो उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा, “दिल्ली में खराब मौसम की वजह से दो उड़ानों को सोमवार शाम लखनऊ भेजना पड़ा।”
काफी दिनों से बारिश का इंतजार कर रही दिल्ली में सोमवार शाम लोगों को राहत मिली और 28.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो इस साल जुलाई में सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों में और बारिश होने की उम्मीद है।