पुलवामा के शहीदों के लिए दुबई से आई बड़ी मदद, कारोबारी भाइयों ने 1 करोड़ की मदद का किया एलान

By भाषा | Updated: February 20, 2019 18:13 IST2019-02-20T18:13:55+5:302019-02-20T18:13:55+5:30

दुबई स्थित रियल स्टेट कंपनी जेमिनी ग्रुप के सुधाकर राव और प्रभाकर राव ने भारत सरकार के जरिए शहीद जवानों के परिवार वालों को 500,000 एईडी (दिरहम) देने की घोषणा की है।

DUBAI trade brothers donated 1 crore for PULWAMA martyred | पुलवामा के शहीदों के लिए दुबई से आई बड़ी मदद, कारोबारी भाइयों ने 1 करोड़ की मदद का किया एलान

पुलवामा के शहीदों के लिए दुबई से आई बड़ी मदद, कारोबारी भाइयों ने 1 करोड़ की मदद का किया एलान

दुबई में भारतीय मूल के दो उद्यमी भाइयों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

एक बयान के मुताबिक, दुबई स्थित रियल स्टेट कंपनी जेमिनी ग्रुप के सुधाकर राव और प्रभाकर राव ने भारत सरकार के जरिए शहीद जवानों के परिवार वालों को 500,000 एईडी (दिरहम) देने की घोषणा की है।

बंधुओं ने कहा कि वे अपने संगठन के आर्थिक संसाधनों के एक हिस्से को शहीदों के परिवार वालों की भलाई के लिए समर्पित करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह घटना तब हुई जब हम यूएई में सहनशीलता, शांति और भाईचारे को बढ़ावा दे रहे हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘सहनशीलता के इस साल में, आइए हम दुनियाभर में शांति और भाईचारे की प्रार्थना करें और शांति को बढ़ावा देने में मदद करें ताकि किसी सैनिक पर हमला नहीं हो और किसी भी बच्चे के सिर से पिता का साया नहीं उठे।’’ 

भारत के महावाणिज्य दूत विपुल ने उद्यमी भाइयों की पहल का स्वागत किया। 

उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बल हमें सुरक्षित और महफूज़ रखते हैं और यह हमारा कर्तव्य है कि हम हर संभव तरीके से उनकी मदद करें।’’ 

Web Title: DUBAI trade brothers donated 1 crore for PULWAMA martyred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे