डीटीसी ने एक हजार बसों की खरीद ठंडे बस्ते में डाली, भाजपा ने प्रक्रिया में भष्टाचार का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: June 17, 2021 00:27 IST2021-06-17T00:27:47+5:302021-06-17T00:27:47+5:30

DTC put on hold the purchase of 1000 buses, BJP alleges corruption in the process | डीटीसी ने एक हजार बसों की खरीद ठंडे बस्ते में डाली, भाजपा ने प्रक्रिया में भष्टाचार का आरोप लगाया

डीटीसी ने एक हजार बसों की खरीद ठंडे बस्ते में डाली, भाजपा ने प्रक्रिया में भष्टाचार का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, 16 जून दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने एक हजार बसों की खरीद को ठंडे बस्ते में डाल दिया है, जिसके बाद भाजपा ने प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।

डीटीसी के प्रबंध निदेशक की ओर से 11 जून को जारी आदेश में कहा गया है कि एक हजार बसों की खरीद और उनके वार्षिक रखरखाव अनुबंध (एएमसी) को अगले आदेश तक ''ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।''

दिल्ली सरकार ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उपराज्यपाल द्वारा जांच बिठाने के चलते खरीद प्रक्रिया रोकी गई है।

डीटीसी ने इस साल की शुरुआत में एक हजार लो-फ्लोर बसों की खरीद के लिए निविदा आमंत्रित की थी। बसों की एएमसी के लिये अलग से निविदा जारी की गई थी।

दिल्ली के भाजपा विधायक और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने बसों की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दावा किया कि इसका मकसद निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DTC put on hold the purchase of 1000 buses, BJP alleges corruption in the process

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे