दिल्ली से 20 महीने बाद काठमांडू के लिए डीटीसी की बस रवाना

By भाषा | Updated: December 15, 2021 20:13 IST2021-12-15T20:13:46+5:302021-12-15T20:13:46+5:30

DTC bus leaves for Kathmandu after 20 months from Delhi | दिल्ली से 20 महीने बाद काठमांडू के लिए डीटीसी की बस रवाना

दिल्ली से 20 महीने बाद काठमांडू के लिए डीटीसी की बस रवाना

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की दिल्ली-काठमांडू बस सेवा बुधवार सुबह फिर से शुरू हो गई। यह कोरोना वायरस महामारी की वजह से करीब 20 महीने से बंद पड़ी थी। राष्ट्रीय राजधानी के आंबेडकर टर्मिनल से पहली बस 12 यात्रियों को लेकर नेपाल की राजधानी के लिए रवाना हुई।

काठमांडू जाने वाले यात्रियों ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि मैत्री बस सेवा फिर से शुरू हो गई है और यह दोनों देशों के लोगों को साथ लाने में मदद करेगी।

डीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,“ डीटीसी के आंबेडकर टर्मिनल से सुबह 10 बजे काठमांडू के लिए रवाना हुई बस में 12 यात्री सवार थे। बृहस्पतिवार सुबह काठमांडू से वापसी की बस रवाना होगी।”

भारत और नेपाल के राजधानी शहरों को जोड़ने वाली यह बस सेवा नवंबर 2014 में शुरू की गई थी। मगर कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च 2020 को इसे बंद कर दिया गया था।

एक अधिकारी ने बताया था कि सभी सवारियों के लिए जरूरी है कि वे कोविड रोधी टीके की दोनों खुराकें लगे होने का प्रमाण पत्र लेकर आएं। साथ में आरटी-पीसीआर पद्धति से की गई कोविड की जांच की निगेटिव रिपोर्ट भी लाएं जो यात्रा शुरू होने से 72 घंटे के भीतर की हो।

डीटीसी ने बस के संचालन के लिए स्काइलाइन इंडिया (मोटर्स) प्रा लि के साथ समझौता किया है।

बस दिल्ली और काठमांडू के बीच की 1,167 किलोमीटर की दूरी तय करती है और उत्तर प्रदेश में फिरोज़ाबाद तथा फैज़ाबाद में और नेपाल में मुगलिंग में रुकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DTC bus leaves for Kathmandu after 20 months from Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे