ठाणे में 21 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त, नाइजीरियाई नागरिक समेत पांच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 21, 2021 17:10 IST2021-12-21T17:10:45+5:302021-12-21T17:10:45+5:30

Drugs worth Rs 21 lakh seized in Thane, five including Nigerian nationals arrested | ठाणे में 21 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त, नाइजीरियाई नागरिक समेत पांच गिरफ्तार

ठाणे में 21 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त, नाइजीरियाई नागरिक समेत पांच गिरफ्तार

ठाणे, 21 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक और एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 21.80 लाख रुपये मूल्य का मेफेड्रोन (मादक पदार्थ) बरामद किया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कालवा डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त वेंकट अंदले ने संवाददाताओं से कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर ठाणे जिले के मुम्ब्रा में रविवार को छापेमारी की गई। अंदले ने कहा कि पुलिस ने मुम्ब्रा में एम एम वैली और खादी मशीन रोड पर जाल बिछाया और जब आरोपी प्रतिबंधित वस्तु बेचने के मकसद से आए तो उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कुल 218 ग्राम मेफेड्रोन पाउडर बरामद किया जिसे ‘एमडी’ भी कहा जाता है।

अधिकारी ने कहा कि तीन अन्य पुरुष आरोपी तथा एक महिला छापेमारी के दौरान भाग निकले। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों पर मादक पदार्थ कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drugs worth Rs 21 lakh seized in Thane, five including Nigerian nationals arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे