मादक पदार्थों की तस्करी का सरगना बेंगलुरु में पकड़ा गया

By भाषा | Updated: December 15, 2020 14:40 IST2020-12-15T14:40:02+5:302020-12-15T14:40:02+5:30

Drug trafficking gangster caught in Bengaluru | मादक पदार्थों की तस्करी का सरगना बेंगलुरु में पकड़ा गया

मादक पदार्थों की तस्करी का सरगना बेंगलुरु में पकड़ा गया

बेंगलुरु, 15 दिसंबर बेंगलुरु में अवैध कोकीन व्यापार के नाइजीरियाई सरगना को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे ‘चीफ’ कहा जाता था।

बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने मंगलवार को कहा, ‘‘सीसीबी ने बेंगलुरु में कोकीन आपूर्ति के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। उसे ‘चीफ’ कहा जाता है।उनका असली नाम चिडीबेरे एम्ब्रोस है।”

सभी नाइजीरियाई ड्रग तस्कर उससे कोकीन खरीदने के लिए उसके संपर्क में थे।

अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘‘ नशीली दवाओं की तस्करी के सभी पिछले मामलों में, हमने पाया कि सभी नाइजीरियाई दवा तस्करों ने ‘चीफ’ नाम के एक व्यक्ति से कोकीन खरीदी है। विस्तृत जांच के बाद इस ‘चीफ’ को गिरफ्तार कर लिया गया।”

मामले में आगे की जांच जारी है।

पुलिस ने बंगलुरू में नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है और कन्नड़ फिल्म अभिनेत्रियों और राजनेताओं के बच्चों सहित कई हाई प्रोफाइल लोगों को गिरफ्तार किया है जो ड्रग लेते थे और नशीली दवाओं वाली पार्टियों में शामिल होते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drug trafficking gangster caught in Bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे