असम में पुलिस मुठभेड़ में मादक मदार्थ तस्कर मारा गया

By भाषा | Updated: August 8, 2021 16:57 IST2021-08-08T16:57:38+5:302021-08-08T16:57:38+5:30

Drug smuggler killed in police encounter in Assam | असम में पुलिस मुठभेड़ में मादक मदार्थ तस्कर मारा गया

असम में पुलिस मुठभेड़ में मादक मदार्थ तस्कर मारा गया

गुवाहाटी, आठ अगस्त असम के नगांव जिले में शनिवार देर रात हुई एक मुठभेड़ में संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को मार गिराया गया जबकि पुलिस का एक अधिकारी जख्मी हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

दस मई को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में भाजपा की दूसरी बार सरकार बनने के बाद से असम में पुलिस मुठभेड़ों में कम से कम 16 आरोपी मारे गए हैं।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, खतोवाल थाने के प्रभारी अधिकारी आलोक दत्ता गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने गेरुआमुख क्षेत्र के एक घर में देर रात लगभग एक बजे तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) आनंद कुमार मिश्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “टीम जैसे ही मौके पर पहुंची तो मादक पदार्थ तस्कर ने प्रभारी अधिकारी की गर्दन को निशाना बनाकर उनपर खुकुरी से हमला किया। दत्ता गुप्ता को खुद को बचाने की कोशिश के दौरान चोटें आईं, खासकर उनके हाथों पर गंभीर चोटें आईं हैं।”

एसपी ने बताया, “ गिरोह के सदस्य मादक पदार्थों को छोटे पाउच में भर रहे थे, उन्होंने भी अन्य पुलिस कर्मियों पर हमला किया।” उन्होंने बताया कि अनुबंध पर रखा गया चालक भी जख्मी हो गया।

उन्होंने बताया कि दत्ता गुप्ता को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या तस्कर ने भी हमले करने के लिए बंदूक का इस्तेमाल किया था ।

अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ तस्कर, थाने के प्रभारी अधिकारी और चालक को नगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने आरोपी को मृत घोषित कर दिया जबकि प्रभारी अधिकारी और चालक का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य फरार हो गए। असम में बीते तीन महीनों में पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश में हुई मुठभेड़ में 16 संदिग्धों की मौत हो गई जबकि 31 जख्मी हुए हैं।

लगातार होती मुठभेड़ों को लेकर विपक्ष और नागरिक समाज के एक तबके ने भाजपा सरकार पर राज्य में खुलेआम हत्याओं में शामिल होने का आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री सरमा ने पहले कहा था कि अपराधियों से लड़ने के लिए पुलिस को कानून के दायरे में "पूर्ण स्वतंत्रता" दी गई है।

असम मानवाधिकार आयोग (एएचआरसी) ने मुठभेड़ों का स्वत: संज्ञान लिया है और राज्य सरकार को सात जुलाई को उन परिस्थितियों की जांच कराने के लिए कहा था, जिनके कारण पिछले दो महीनों में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ों में लोग हताहत हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drug smuggler killed in police encounter in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे