मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, 1.15 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त
By भाषा | Updated: December 16, 2020 17:05 IST2020-12-16T17:05:10+5:302020-12-16T17:05:10+5:30

मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, 1.15 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त
बेंगलुरू, 16 दिसम्बर अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ कर 1.15 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के चार सदस्यों ने नए साल पर बेचने के लिए मादक पदार्थ रखे थे। केन्द्रीय अपराध शाखा के सदस्यों ने उनके घर पर छापा मार इसे बरामद किया।
उन्होंने बताया कि बेंगलुरू के तिरुपाल रेड्डी (32) , ऐजाज़ पाशा (45) और तमिलनाडु के कमलेसन (31) और सतीश कुमार (27) को गिरफ्तार किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।